Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsICDS Inspections Reveal Inadequate Performance at Anganwadi Centers in Arwal

दो सेविका व दो सहायिका से स्पष्टीकरण

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हो रही आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र मानक के अनुसार नहीं पाया गया था एवं अनुपस्थिति सहायिका पाए गए थे ।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 17 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हो रही आगे की कार्रवाई की जाएगी अरवल, निज संवाददाता। आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना सिंहा के द्वारा कई आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सहायिका के द्वारा गुणवत्तापूर्ण नहीं चलाने में दो सेविका एवं अनुपस्थिति पाये जाने पर दो सहायिका से स्पष्टीकरण किया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र मानक के अनुसार नहीं पाया गया था एवं अनुपस्थिति सहायिका पाए गए थे । सभी से स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 12 महिला सुपरवाइजर का चयन किया गया है जिसमें 10 महिला सुपरवाइजर ने योगदान दिया है शेष को योगदान 18 दिसंबर तक देना है। 18 दिसंबर तक जो महिला सुपरवाइजर योगदान नहीं देंगे उसके बाद महिला सुपरवाइजर के योगदान नहीं ली जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि सभी सेविका सहायिका एवं महिला सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है कि सरकार के जो भी मानक है उस मानक के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन करेंगे एवं पोषण ट्रैकर पर सभी डाटा अपलोडेड करेंगे। किसी भी हाल में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए नहीं तो संबंधित सेविका सहायिका एवं महिला सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें