Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsHulasganj Meeting Prepares for Special Camp for Mahadalit Communities

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महादलित समुदाय तक पहुंचाने पर हुई चर्चा

महादलित टोला में शिविर लगाने को लेकर हुलासगंज में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, हुलासगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 15 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महादलित समुदाय तक पहुंचाने पर हुई चर्चा

महादलित टोला में शिविर लगाने को लेकर हुलासगंज में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक बैठक में बीडीओ, सीडीपीओ व जीविका के प्रतिनिधि हुए शामिल हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 19 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्र के सभी महादलित टोलों में आयोजित होने वाले विशेष शिविर की तैयारी की समीक्षा करना था। इस शिविर के माध्यम से सरकार की कुल 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महादलित समुदाय तक पहुंचाया जाएगा। विकास मित्रों के माध्यम से लाभार्थियों से संबंधित फॉर्म भरवाकर प्रखंड कार्यालय में समर्पित किया जाएगा। इन योजनाओं में राशन कार्ड, पेंशन योजना, उज्जवला गैस योजना, बेरोजगारी भत्ता, जन मृत्यु प्रमाण पत्र तथा अन्य पंचायत स्तरीय योजनाएं शामिल हैं। बैठक में सीडीपीओ, जीविका की प्रतिनिधि, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार मोची सहित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को शिविर की सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा कार्यों का समुचित विभाजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से समयबद्ध रूप से कार्यों को निष्पादित करने और महादलित समुदाय को योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें