Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsHonoring Newly Elected PACS Presidents in Imamganj

नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

करपी, निज संवाददाता।इस मौके पर अमन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सह जदयू नेता डॉ परमानंद कुशवाहा ने कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष का सीधा संबंध कृषक समुदाय से है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 29 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

करपी, निज संवाददाता। इमामगंज में अमन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सभी निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सह जदयू नेता डॉ परमानंद कुशवाहा ने कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष का सीधा संबंध कृषक समुदाय से है। उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि कार्य अभी भी पौराणिक पद्धति से किया जाता है। जिसके कारण किसानों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है एवं उन्हें लागत का उचित मूल्य वापस नहीं मिल पाता है। ऐसे में जरूरी है कि वैज्ञानिक तरीके से खेती किया जाए। वैज्ञानिक तरीके के साथ-साथ व्यावसायिक खेती करने से किसान अधिक फायदा कमा सकते हैं। इन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि रोजगार देने वाले बनिए, रोजगार लेने वाले मत बनिए। इन्होंने कहा कि बहुत सारे कृषि क्षेत्र में भी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में भी अगर आप चाहे तो रोजगार देने वाले बन सकते हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने की। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ,जदयू के प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, शारदानंद सिंह, जदयू नेता श्याम सुंदर कुशवाहा, प्रोफेसर दीनदयाल सिंह, प्रोफेसर कविंद्र कुमार , पैक्स अध्यक्ष अभिन्न कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया। फोटो-29 दिसंबर अरवल-03 कैप्शन-इमामगंज में अमन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के सम्मान समारोह में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें