हम का विधानसभा सम्मेलन सह मिलन समारोह आज, केन्द्रीय मंत्री जीतराम मांझी होंगे शामिल
रतनी, निज संवाददाता।उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समारोह में शिरकत करेंगे।
रतनी, निज संवाददाता। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम) का जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन सह मिलन समारोह कार्यक्रम बुधवार को शकूराबाद में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा ने दी। उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समारोह में शिरकत करेंगे। जिसमें भारी संख्या में हम पार्टी के लोग सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि एनडीए गठबंधन में हमारी पार्टी के सदस्यों की संख्या काफी कम है जिसके कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों में हम पार्टी को मजबूत करना है। हमारी पार्टी और एनडीए गठबंधन में समन्वय बनी रहती है तो हमारी पार्टी के साथ साथ एनडीए सभी सीटों पर विजयी रहेगी। इस मौके पर शिक्षाविद एस के सुनील, जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, हम जिला प्रभारी शंकर मांझी रामनिवास शर्मा, प्रदुमन शर्मा, नागेश्वर मांझी, राजाराम मांझी, पूर्व मुखिया महेंद्र मांझी सहित काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फोटो- 14 जनवरी जेहाना- 16 कैप्शन- शकुराबाद में विधानसभा सम्मेलन सह मिलन समारोह कार्यक्रम को लेकर मीडिया को जानकारी देते हम के नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।