स्कार्पियो ने मारी कार में टक्कर पांच लोग घायल
मखदुमपुर, निज संवाददाता। घायलों में रिंकी कुमारी बबीता देवी शिवा शर्मा एवं दो अन्य शामिल हैं। सभी नंदनपुरा गांव के रहने वाले हैं।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर क्षेत्र के पलेया के निकट रविवार शाम हाईवे पर स्कॉर्पियो और कार में टक्कर हो गई, जिसमें कार पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों में रिंकी कुमारी बबीता देवी शिवा शर्मा एवं दो अन्य शामिल हैं। सभी नंदनपुरा गांव के रहने वाले हैं। टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायलों को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुंचा। जिसमें प्राथमिक इलाज के बाद शिवा शर्मा और रिंकी कुमारी को सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया। घायलों ने बताया कि वे लोग गया से शॉपिंग कर अपने गांव लौट रहे थे। एनएच 22 बाईपास से अपने गांव की तरफ मुड़ रहे थे, तभी पटना की ओर से आ रहे तेज गति से स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। घटना के बाद स्कॉर्पियो भागने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।