हर्ट अटैक से अधेड़ की मौत, खैरा गांव में पसरा मातम
मेहंदिया थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी रामसागर प्रसाद की पिछले बुधवार को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। उन्हें तीन दिसंबर को दाउदनगर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था और बाद में पटना रेफर किया...
मेहंदिया, एक संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी रामसागर प्रसाद की मौत बीते बुधवार की रात्रि हार्ट अटैक से हो गई है। उनकी मृत्यु के बारे में बताया जाता है कि राम सागर प्रसाद को तीन दिसंबर को ही हर्ट अटैक आया था जिसके बाद इनके परिजनों द्वारा दाउदनगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां से इन्हें पटना रेफर कर दिया गया। बुधवार की देर शाम पटना में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद काफी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। रामसागर प्रसाद सहारा इंडिया परिवार के पुराने कार्यकर्ता थे। वे अपने पीछे पत्नी सहित चार पुत्री ,दो पुत्र को छोड़ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।