टीकाकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
करपी, निज संवाददाताइन्होंने सभी को निर्देश दिया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तरह करें। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।
करपी, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में सभी एएनएम, जीएनएम तथा सीएचओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि समीक्षा बैठक में कन्या उत्थान योजना तथा एनसीडी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं अभी तक इस क्षेत्र में हुए कार्यों की समीक्षा भी की गई। इन्होंने सभी को निर्देश दिया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तरह करें। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन क्षेत्र में एएनएम के माध्यम से किया जाता है। विशेष तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाले टीकाकरण की जिम्मेवारी एएनएम पर ही होता है। टीकाकरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।