सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ एवं एरकी का किया निरीक्षण
सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ एवं एरकी का किया निरीक्षणसिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ एवं एरकी का किया निरीक्षण
जहानाबाद, निज संवाददाता सिविल सर्जन डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद के द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ एवं एरकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दवा एवं जांच की उपलब्धता की जांच की गई तथा सभी चिकित्सकों ,पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति आदि के बारे में निर्देश दिए गए ।साथ ही साथ उक्त संस्थान में ट्रू नेट मशीन टीवी जांच हेतु लगाने के लिए निरीक्षण किया गया, ताकि उक्त स्वास्थ्य संस्थान पर ट्रू नेट मशीन अधिष्ठापित किया जा सके। जिससे टीवी के मरीजों का मुफ्त में जांच की उपलब्धता इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।