Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादHealth Camp for Pregnant Women in Hulasganj Ensures Quality Antenatal Care

स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

हुलासगंज, निज संवाददाता।शिविर में उपस्थित डॉक्टर मधुबाला ने बताया कि व्यापक एवं गुणवत्ता युक्त एएनसी और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान एवं उस पर लगातार निगरानी रखना ही इस अभियान का मुख्य हिस्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 9 Nov 2024 09:42 PM
share Share

हुलासगंज, निज संवाददाता। गर्भवती महिलाओं को व्यापक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केद में शिविर का आयोजन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा इस कार्यक्रम मे कुल 70 गर्भवती महिलाएं पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में उपस्थित डॉक्टर मधुबाला ने बताया कि व्यापक एवं गुणवत्ता युक्त एएनसी और उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान एवं उस पर लगातार निगरानी रखना ही इस अभियान का मुख्य हिस्सा है। इसके लिए हीमोग्लोबिन जांच, एचआईवी, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाती है। हालांकि अल्ट्रासाउंड भी आवश्यक है लेकिन यह सुविधा हर जगह उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान माता और शिशुओं को प्रसव के दौरान या कारण होने वाली मौत से बचने की ओर उठाया गया कदम है। हुलासगंज प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक महीने के नौ तारीख को यह शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में डॉ राजीव नयन ने भी भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें