आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित हो रहा आदर्श आरोग्य दिवस
अरवल, निज संवाददाता।वंशी प्रखंड के शेरपुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 47 पर आदर्श आरोग्य दिवस के आयोजन किया गया।

अरवल, निज संवाददाता। जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सभी प्रखंडों में चयनित एक-एक आंगनवाड़ी केंद्र पर आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को सुदृढ़ीकरण करने के लिए प्रयास स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस जीविका पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग एवं सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में वंशी प्रखंड के शेरपुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 47 पर आदर्श आरोग्य दिवस के आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम स्तर पर गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जॉच, आयरन कैल्शियम की दवा, बच्चों की वृद्धि निगरानी, किशोरियों को आयरन की दवा एवं स्वास्थ्य पोषण से जुड़ी विषयों पर जानकारी, परिवार नियोजन से जुड़ी संसाधनों की पहुंच को सुनिश्चित करना धात्री महिलाओं से संबंधित सेवा एवं कुपोषित बच्चों की पहचान कर उचित परामर्श एवं पोषण पुनर्वास केंद्र से जुड़ी सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना है।
फोटो- 03 मई अरवल- 05 कैप्शन- जिले के शेरपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित आरोग्य दिवस कार्यक्रम में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा देती स्वास्थ्य विभाग की टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।