जिले में पेयजल योजनाओं को होगा स्थलीय सर्वेक्षण
जहानाबाद जिले में हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत पेयजल सर्वेक्षण का आयोजन 20 और 21 नवंबर को किया जाएगा। जिला और प्रखंड स्तर की टीमें गांवों में जाकर जलापूर्ति की स्थिति, बोरिंग फेल, मोटर की स्थिति,...
जिले में पेयजल योजनाओं को होगा स्थलीय सर्वेक्षण -जिला व प्रखंड स्तर पर गठित टीमें गावों में घूम-घूमकर जुटाएंगी ताजा जानकारियां जहानाबाद, निज संवाददाता हर घर नल का जल योजना का बुधवार व गुरुवार को पेयजल बिहार मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण सर्वेक्षण होगा। दरअसल मुख्य सचिव के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित हर घर नल का जल जलापूर्ति योजना का सर्वेक्षण जिले के सभी 88 पंचायतों में वार्डवार नामित या प्रतिनियुक्ति जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। विभागीय जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर चल रही सरकारी की महत्वकांक्षी योजनाएं हर घर नल का जल योजना का 20 एवं 21 नवंबर को जांच स्थल पर हीं उक्त मोबाइल एप के द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा। एप पर योजना की स्थिति (चालू या बंद) की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। पेयजल सर्वेक्षण एप पर उपलब्ध विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान संबंधित बोरिंग फेल, मोटर जालना, स्टार्टर जलना, पाईप रिसाव, पाईप लाईन मिसलिकिंग, स्टेंडिंग में त्रुटि, बारंबार विद्युत समस्याएं जैसे हाई वोल्टेज या लो वोल्टेज इत्यादि की जांच कर उसके कारणों का पता लगाया जाएगा। साथ ही स्वीकृति योजना में कुल ग्रह संयोजक की संख्या, परिवारों की संख्या जिन्हें अद्यतन जलापूर्ति दी जा रही है। वर्तमान में चालू गृह जल संयोजक की संख्या, प्रतिदिन कितनी बार जलापूर्ति दी जा रही है इत्यादि की सर्वेक्षण में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर एक व्यक्ति को मिल सके। दरअसल सर्वेक्षण के लिए पूर्व में हीं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ हीं आधारभूत मसलन बोरिंग की स्थिति, मोटर की स्थिति, स्टाटर की स्थिति, विद्युत मीटर कार्यरत है, आईओटी की स्थिति इत्यादि संरचनाओं से संबंधित की भी जांच करते हुए पेयजल ऐप पर अपलोड किया जाएगा। साथ हीं साथ हर घर नल का जल योजना के अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।