घोसी को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने की मांग को ले धरना
घोसी, निज संवाददाताधरना की अध्यक्षता घोसी नगर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र केसरवानी ने की। लोगों ने घोसी को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने, घोसी के विकास को लेकर चिरी से बाजार होते हुए गोलकपुर तक सड़क...
घोसी, निज संवाददाता घोसी प्रखंड परिसर में गुरुवार को घोसी नगर विकास समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता घोसी नगर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र केसरवानी ने की। लोगों ने घोसी को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने, घोसी के विकास को लेकर चिरी से बाजार होते हुए गोलकपुर तक सड़क निर्माण, घोसी में भामाशाह चौक से लेकर बंगाली राजक के घर तक पीसीसी दलाई, जैसे पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। इस मौके पर घोसी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पांच सूत्री मांग से समर्थित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना में घोसी के पूर्व जिला पार्षद अनुराधा सिन्हा, अधिवक्ता अनिल कुमार, घोसी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, राहुल सोनी ,कौशल शर्मा, गौरव कुमार, कौशलेंद्र पांडे, चंदन सिंह ,टुनटुन सिंह समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे। फोटो-14 नवम्बर जेहाना-16 कैप्शन-घोसी प्रखंड कार्यालय के समीप मांगों को लेकर धरना देते जनप्रतिनिधि व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।