घोसी नगर पंचायत में रविवार से होगा कचरे का उठाव
मांगों को लेकर हड़ताल पर थे कर्मी , जगह-जगह दिखा गंदगी का अंबार , डंपिंग जोंन भी बन रही है समस्या
मांगों को लेकर हड़ताल पर थे कर्मी चार दिनों से कचरे का नहीं हो रहा था उठाव जगह-जगह दिखा गंदगी का अंबार डंपिंग जोंन भी बन रही है समस्या घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत में पिछले 4 दिन से कचरे का उठाव नहीं होने के कारण सड़क पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। स्वच्छता कर्मियों के द्वारा मांगों को लेकर सफाई कार्य बंद किया गया है जिसके कारण बाजार समेत आसपास के इलाकों में यह स्थिति बनी है। इस संदर्भ में स्वच्छता कर्मियों का बताना है कि उनके मजदूरी का वास्तविक भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण वे लोग साफ सफाई का काम बंद किए हुए हैं जबकि कार्यपालक पदाधिकारी का बताना है कि कुछ सफाई कर्मी नेतागिरी कर रहे हैं और कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को भड़काने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि वह खुद भी काम नहीं करना चाहता है और पैसे बिना काम किया ही लेना चाहता है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो साफ सफाई के कार्य बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना स्थानीय थाना को भी दी गई है। वहीं दूसरी ओर डंपिंग जोंन भी समस्या उत्पन्न कर रही है। पहले जहां कचरे का डंपिंग किया जाता था वहां फूल हो जाने के कारण समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अंचल अधिकारी को डंपिंग जोन को लेकर चिट्ठी लिखा गया है जिसमें घोसी नगर पंचायत के आसपास के इलाका ने डंपिंग जोन उपलब्ध कराने के बात कही गई है। कचरा उठाव को लेकर सफाई एजेंसी संचालक बसंती देवी का बताना है कि स्वच्छता कर्मियों के साथ समन्वय कायम हो गया है और रविवार से कचरा उठाव का काम शुरू कर दिया जाएगा। फोटो- 11 जनवरी जेहाना- 12 कैप्शन- घोसी के नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क पर बिखरे कूड़े व कचरे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।