Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGang of Thieves Arrested in Ghosi After Targeting Local Business Leader

ठगी व छीनतई करने वाले गैंग का हुआ खुलासा

घोसी, मोदनगंज के इलाके को बना रखा था सेफ जोन , नालंदा के नूरसराय के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों शातिर अपराधी

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 15 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
ठगी व छीनतई करने वाले गैंग का हुआ खुलासा

घोसी, मोदनगंज के इलाके को बना रखा था सेफ जोन पहले रेकी कर फिर करता था छीनतइ नालंदा के नूरसराय के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों शातिर अपराधी घोसी, निज संवाददाता घोसी में व्यापार मंडल अध्यक्ष से शुक्रवार को हुई छीनतई के मामले में शामिल अभियुक्तों की पहचान हो गई है। गिरफ्तार तीनों युवक हिस्ट्रीशीटर के साथ साथ शातिर अपराधी निकले। पुलिस से पूछताछ के क्रम में युवकों ने बताया कि वह इलाके का पहले रेकी करता था इसके बाद वहां ठगी, छीनतई और लूट जैसी वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तारी युवकों में शामिल विनोद कुमार, चितरंजन कुमार एवं आयुष कुमार बताया जाता है जो सभी नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के निवासी हैं। इस सिलसिले में थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद का बताना है कि गिरफ्तार युवक कई युवकों के संगठित एक समूह से जुड़ा है जो लूट ,छीनतई समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। गिरफ्तार विनोद कुमार नूरसराय एवं चितरंजन बाढ़ थाना कांड के मामले में छीनतई एवं लूट जैसे संगीन अपराध के मामलों में जेल भी जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि वे लोग एक इलाके में छीनतई एवं लूट के कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद उस इलाके को छोड़कर दूसरे दूर के इलाकों को चिन्हित करता था। जिसकी कई बार रेकी के साथ-साथ भागने वाले लूप लाइन सड़क मार्ग की पहचान कर वारदात को अंजाम देता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के भागे दो अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गयी है जिसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार तीनों गिरफ्तार युवकों पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राम संतोष शर्मा के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें