मखदुमपुर गांधी मैदान में गंदगी का अंबार, लोगों को हो रही परेशानी
मखदुमपुर, निज संवाददाता। चारों तरफ प्लास्टिक और थर्मोकोल बिखरा पड़ा है । नाटक तमाशा दिखाने वाले चले गए और पीछे गंदगी की सौगात छोड़ गए।
मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर का एकमात्र खेल मैदान गांधी मैदान की हालात पूरी तरह बेहाल है। मैदान की हालत पहले से ही पहले से ही खराब थी । नाट्य मेला के आयोजन के बाद स्थिति और बदहाल हो गई। चारों तरफ प्लास्टिक और थर्मोकोल बिखरा पड़ा है । नाटक तमाशा दिखाने वाले चले गए और पीछे गंदगी की सौगात छोड़ गए। गंदगी के कारण मैदान में टहलने वालों को गंदगी व बदबू से परेशानी हो रही है। सुबह- शाम टहलने वाले बुजुर्ग लोगों को बिखरे हुए प्लास्टिक के कारण फिसल कर गिर पड़ते हैं। तो दूसरी ओर बच्चों को खेलने में भी काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय नागरिक प्रवीण कुमार ने बताया कि प्लास्टिक कचरा चारों तरफ फैला हुआ है। मेला में आया दुकानदारों के द्वारा चाट, चौमिन, आदि खाने पीने की समान बेचने में प्लास्टिक और थर्माकोल का प्रयोग किया गया इसके बाद झूठे प्लास्टिक चारों तरफ फैला हुआ है। इस तरह की खेल तमाशा आयोजन के साथ सफाई की भी व्यवस्था होनी चाहिए। फोटो-29 अक्टूबर जेहाना-27 कैप्शन-मखदुमपुर बाजार स्थित गांधी मैदान में लगा गंदगी का अंबार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।