खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाव के लिए 2.10 लाख दी जाएगी खुराक
पशुओं को बूस्टर डोज़ के रूप में दिए जाएंगे 10 प्रतिशत खुराक , 25 दिनों तक चलेगा टीकाकरण अभियान

पशुओं को बूस्टर डोज़ के रूप में दिए जाएंगे 10 प्रतिशत खुराक जिले में एफएमडी के पांचवे राउंड के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 25 दिनों तक चलेगा टीकाकरण अभियान जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका रोग से बचाव के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान एफएमडी राउंड पांच का शुभारंभ किया गया। शहर के कृष्ण गौशाला परिसर में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार द्वारा गौशाला के जीर्णोद्धार के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। केंद्र प्रायोजित इस टीकाकरण अभियान की अवधि 25 दिन निर्धारित की गई है, जिसके तहत गौ जाति एवं भैंस जाति के पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण घर-घर जाकर किया जाएगा।
जहानाबाद जिले को दो लाख दस हजार नौ सौ खुराक टीकौषधि आवंटित की गई है, जिसमें से 10 प्रतिशत खुराक बूस्टर डोज़ के रूप में उन पशुओं को दी जाएगी, जिन्हें पहले ही प्राथमिक डोज़ दी जा चुकी है। यह बूस्टर डोज प्राथमिक डोज के एक माह के भीतर दी जानी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण से पशुओं की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे खुरपका-मुंहपका जैसे संक्रामक एवं वायरस जनित रोगों से प्रभावी बचाव होता है। यह बीमारी हवा, धूल, मिट्टी एवं आहार के माध्यम से एक पशु से दूसरे में अत्यंत शीघ्रता से फैलती है। उन्होंने कहा कि बीमारी गंभीर हो जाने पर पशुओं की मृत्यु तक हो सकती है या फिर दुग्ध उत्पादन में भारी गिरावट आती है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति होती है। इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही सर्वोत्तम उपाय है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में गौशाला के कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. रानी कुमारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. नीतीश कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, निजी वैक्सीनेटर एवं गौशाला के अन्य कर्मी उपस्थित थे। फोटो- 03 मई जेहाना- 26 कैप्शन- शहर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में टीकाकरण का उद्घाटन करते अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।