Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFraud in Land Deal Man Cheats Rs 7 5 Lakhs in Jehanabad

जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए हड़पे, केस दर्ज

जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए हड़पे, केस दर्जजमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए हड़पे, केस दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए हड़पे, केस दर्ज

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के एरोड्रम के समीप जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के द्वारा साढ़े सात लाख रुपए हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हुलासगंज थाना क्षेत्र के तीरा गांव के निवासी संजीत कुमार दास ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराय है। शनिवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में आशीष रंजन नामक एक व्यक्ति को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी के सूचक संजीत कुमार ने पुलिस को बताया है कि एरोड्रम के पास जमीन दिलाने के नाम पर आशीष रंजन ने उनके साथ एग्रीमेंट किया था। 16 लाख 11 हजार रुपए में जमीन की रजिस्ट्री करने की बात तय हुई थी। पुलिस को बताया है कि किए गए एग्रीमेंट के आलोक में चेक और पे फोन के माध्यम से पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया था। बाद में ढाई लाख रुपये पुनः चेक के माध्यम से दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें जमीन नहीं मिली। आरोपित को दो बार वकालतन नोटिस दिया गया। पुलिस को यह भी बताया कि जब उनके घर पर गए तो जमीन देने से तो इंकार किया ही उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। अमानत में खयानत के इस मामले का पुलिस अनुसंधान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें