Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFour-Day Training for Sarpanchs on New Laws and Data Preparation

समझौता के माध्यम से सुलझाए जा सकते हैं छोटे-मोटे विवाद

नए कानून व डाटा तैयार करने की दी गयी जानकारी, प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में ग्राम कचहरी से जुड़े सरपंच और अन्य कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 25 Nov 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on

नए कानून व डाटा तैयार करने की दी गयी जानकारी सरपंचों को दिया गया चार दिवसीय प्रशिक्षण मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में ग्राम कचहरी से जुड़े सरपंच और अन्य कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। मखदुमपुर और हुलासगंज प्रखंड के सरपंच एवं कर्मियों का अलग-अलग शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ग्राम कचहरी में आने वाले आवेदनों का कंप्यूटरकृत डाटा तैयार करने की विधि बताए गए। इसके अलावे नए कानून की जानकारी दी गई। समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बीपीआरओ अभिषेक कुमार ने कहा कि ग्राम कचहरी किसी न किसी रूप में भारत में प्राचीन काल से प्रचलित है। पहले अधिकांश मामले पंचों के माध्यम से सॉल्व किए जाते थे। अभी के समय में भी सरपंच और आप लोग चाहे तो ग्राम स्तर पर अधिकांश मामले का निपटारा हो सकता है। छोटे-मोटे विवाद को समझौता के माध्यम से सुलझाया जा सकता है। इससे लोगों को न्यायालय के चक्कर से छुटकारा मिल सकता है। झगड़ा विवाद से बचकर लोग विकास के रास्ते पर चल सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद आधुनिक तरीके से आप लोग मामले का निष्पादन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें