विधायक ने हंसराज बाग में स्कूल निर्माण की रखी नींव
करपी, निज संवाददाताबंसी प्रखंड हो या करपी हो या फिर कुर्था प्रखंड हो, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी जिर्ण शीर्ण विद्यालय भवन हैं, उन भवनों को फिर से निर्माण करवाया जा रहा है। यहां भी 3849211 रुपए...
करपी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के हंसराज बाग गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास से वंचित गांवों में विकास की रोशनी पहुंचना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। बंसी प्रखंड हो या करपी हो या फिर कुर्था प्रखंड हो, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी जिर्ण शीर्ण विद्यालय भवन हैं, उन भवनों को फिर से निर्माण करवाया जा रहा है। यहां भी 3849211 रुपए की लागत से दो मंजिला विद्यालय भवन बनेगा। इस विद्यालय भवन में गांव के बच्चे पढ़ने आएंगे। इसके अतिरिक्त नगवां, पुरैनियां तथा दोरा समेत कई पंचायत के कई गांव में विभिन्न प्रकार से विकास का कार्य करवाया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बिंदा यादव, समदर्शी जयराम प्रसाद, विनोद कुमार राय, बिगन यादव, सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, श्री भगवान सिंह यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जनक यादव समेत दर्जनों नेताओं ने अपनी बातें रखी। फोटो-15 नवम्बर अरवल-07 कैप्शन-कुर्था प्रखंड के हंसराज बाग गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास करते विधायक बागी कुमार वर्मा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।