सचई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर जबरदस्ती सर्टिफिकेट छीनने का लगाया गया है आरोप, प्रखंड स्थित सचई पंचायत के पैक्स प्रबंधकारिणी समिति सदस्य कमलेश पासवान ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पर जबरदस्ती...
पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर जबरदस्ती सर्टिफिकेट छीनने का लगाया गया है आरोप पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य के आवेदन पर एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी कुर्था, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित सचई पंचायत के पैक्स प्रबंधकारिणी समिति सदस्य कमलेश पासवान ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पर जबरदस्ती सर्टिफिकेट लेने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए कुर्था थाना में जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 30 नवंबर 2024 को पैक्स चुनाव में सदस्य पद से सचई पंचायत से निर्वाचित हुआ था। चुनाव के कुछ दिन पहले मेरे पुत्र का निधन हो गया था। जिसमें मैं काफी टेंशन में था। इसी बीच पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिवमोहन सिंह आए और डरा धमकाकर बोलेरो गाड़ी पर कई आदमियों के साथ मुझे जबरन उठाकर ले गए और सोनपुर मेला घूमाते हुए अपने घर फुलसाथर में किडनैप कर वहीं रखा। हमें जाति सूचक शब्द कह कर गाली गलौज करने लगे तथा सदस्य पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाने लगे। इस्तीफा नहीं देने पर हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। उसके बाद अगले दिन न्यायालय में शिवमोहन सिंह हमें कई आदमियों के साथ ले गए और किसी कागज पर हस्ताक्षर करवाया। जब मैंने सचई पंचायत से जीते वर्तमान निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रॉबिंसन को सपोर्ट करने को कहा तो हम पर आग बबूला हो गए और धमकी देने लगे। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कमलेश पासवान के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।