Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFormer MLA Rahul Kumar Visits Fire-Affected Farmers in Kokarsa and Bishanpur Villages

पूर्व विधायक ने अग्नि पीड़ित किसानों का हाल जाना

हुलासगंज, निज संवाददाताउन्होंने आग लगने के संभावित कारणों की जानकारी भी लोगों से ली तथा लोगों को उन्होंने हिदायत भी दिया की रबी कटाई के दौरान किसानों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक ने अग्नि पीड़ित किसानों का हाल जाना

हुलासगंज, निज संवाददाता दो दिन पूर्व कोकरसा एवं बिशनपुर गांव के बधार में आग लगने की भयंकर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक राहुल कुमार द्वारा दोनों गांव में जाकर पीड़ित किसानों से मुलाकात की गई ।उन्होंने बताया कि दोनों गांव के दर्जनों किसानों को काफी क्षति हुई है। उन्होंने इस घटना पर दुख प्रकट किया। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनके घर में गेहूं का एक दाना ही नहीं जा पाया। उन्होंने आग लगने के संभावित कारणों की जानकारी भी लोगों से ली तथा लोगों को उन्होंने हिदायत भी दिया की रबी कटाई के दौरान किसानों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित किसानों को आपदा राहत से मिलने वाले मुआवजा तत्काल दिलाई जाएगी इसके लिए आपदा विभाग से बातचीत की गई है ।कोकरसा एवं बिशनपुर गांव के किसानों ने बताया कि पहली बार इस तरह की अनहोनी हमारे गांव के बधार में घटी है जहां व्यापक पैमाने पर आग लगने से किसानों को क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें