उवेर में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का किया गया गठन
घोसी, निज संवाददाता।आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में फोरम के सदस्यों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी ।
घोसी, निज संवाददाता। घोसी प्रखंड के उबेर पंचायत भवन में पंचायत की मुखिया चंद्रमणि देवी की अध्यक्षता में पंचायत के विकास योजना के चयन एवं क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जीपीपीएफटी का गठन पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना के निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में फोरम के सदस्यों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चयनित थीम में कई ऐसी गतिविधि को समावेश किया गया है जिसको लागू करने में किसी प्रकार की राशि की जरूरत नहीं है केवल लोगों की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है। इस दौरान मुखिया ने पंचायत को फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने की सहमति प्रकट करते हुए बताया कि वार्ड स्तर पर बैठक का आयोजित कर लोगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए दवा खाने के प्रति जागरूक करेंगे। इस बैठक में पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर हरे राम राय, मुखिया प्रतिनिधि भूषण ,पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, एएनएम, आशा, विकाश मित्र के साथ साथ पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।