ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन
करपी, निज संवाददाता। बैठक में पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम लीडर पवन कुमार के द्वारा आदर्श पंचायत बनाने के लिए समुचित माहौल तैयार करने के संबंध में विस्तार से बात की गई।
करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में बैठक का आयोजन कर ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया। इस फोरम में मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सचिव, पंचायत समिति के सदस्य ,सरपंच ,वार्ड सदस्य, शिक्षक, कृषि सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका ,पंचायत रोजगार सेवक, जीविका दीदी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया है। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने की। बैठक में पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम लीडर पवन कुमार के द्वारा आदर्श पंचायत बनाने के लिए समुचित माहौल तैयार करने के संबंध में विस्तार से बात की गई। भारत सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर तथ किए गए 9 स्थानीय सतत विकास लक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।उपस्थित लोगों के साथ नो कॉस्ट ,लो कॉस्ट गतिविधियों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। पीरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा उदाहरण देकर इन गतिविधियों को समझाया गया । फोरम की मीटिंग प्रत्येक माह किया जाएगा तथा प्रत्येक बैठक में पिछले माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।