गोविंदा बने ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के जिला संयोजक
21 सदस्यीय जिला सांगठनिक कमेटी का गठन , ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर से संबद्ध बिहार विद्यालय रसोईया यूनियन, बिहार स्वच्छता कर्मचारी यूनियन, बिहार विद्यालय स्वच्छता कर्मचारी यूनियन की संयुक्त...
21 सदस्यीय जिला सांगठनिक कमेटी का गठन स्वच्छता व रसोईया कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा कुर्था, निज संवाददाता। ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर से संबद्ध बिहार विद्यालय रसोईया यूनियन, बिहार स्वच्छता कर्मचारी यूनियन, बिहार विद्यालय स्वच्छता कर्मचारी यूनियन की संयुक्त बैठक हुई। इस मौके पर स्वच्छता व रसोईया कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आगामी 23 जनवरी से 29 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किए जाएंगे। 29 जनवरी को पटना के आईएमए हॉल में कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक में 21 सदस्यीय जिला सांगठनिक कमेटी का गठन किया गया जिसमें गोविंदा कुमार को जिला संयोजक बनाया गया। बैठक में एआईयूटीयूसी के राज्य सचिव सूर्यकर जितेन्द्र एवं राज्य उपाध्यक्ष उमा शंकर वर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।