Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFire Devastates Hut in Bhatu Bigaha Ghosi Livestock and Farmer s Property Lost

भतु बिगहा में झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, एक मवेशी की मौत

घोसी, निज़ संवाददाता।इस अगलगी की घटना में रविंदर यादव नामक किसान को हजारों का नुकसान पहुंचा है। अगलगी की इस घटना में दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गयाी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 4 Jan 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on

घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के भतु बिगहा गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से एक झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते झोपड़ी में रखे पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस अगलगी की घटना में रविंदर यादव नामक किसान को हजारों का नुकसान पहुंचा है। अगलगी की इस घटना में दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गयाी। वहीं एक मवेसी की जलने से मौत हो गई। आगलगी के दौरान आग बुझाने के क्रम में एक व्यक्ति भी झुलस गया है जिसमें उसका पैर गंभीर रूप से घायल है। इस अगलगी की घटना में किसान को झोपड़ी में रखें कइ बोरा धान, चौकी, मोटरसाइकिल समेत कई सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग के गाड़ी घोसी थाना से भतु बिगहा पहुंचकर आग पर तत्परता से काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें