Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादFire at Flour Mill in Salarpur Village Results in 2 Lakh Loss Arrest Made

दुकान व आटी चक्की मिल में आगजनी, दो लाख का नुकसान

रतनी, निज संवाददातापुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के चंगुल से संतोष मांझी को छुड़ा कर थाने पर ले गए जहां से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 2 Nov 2024 10:09 PM
share Share

रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में बीती रात आटा चक्की मिल में आग लगा दिए जाने के कारण लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस मामले में आटा मिल संचालक नन्हकू मियां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही संतोष मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के चंगुल से संतोष मांझी को छुड़ा कर थाने पर ले गए जहां से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि शुक्रवार की रात अपने किराना दुकान पर बैठा हुआ था तभी शराब के नशे में होकर संतोष मांझी मेरे दुकान पर आया और हंगामा करने लगा। किराना सामान देने के बाद जब उससे पैसे की मांग किया तो बोला कि मैं पैसा नहीं देता हूं और पैसा देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर वह रात में मेरे किराना दुकान व आटा मिल में आग लगा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें