सेक्टर व पीठासीन पदाधिकारी सहित चुनाव से जुड़े कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
द्वितीय चरण में 18 नवंबर एवं 19 नवंबर को दिया जाएगा अंतिम प्रशिक्षण, इसको लेकर बुधवार को शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद में सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी, पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी एवं...
द्वितीय चरण में 18 नवंबर एवं 19 नवंबर को दिया जाएगा अंतिम प्रशिक्षण अरवल, निज संवाददाता। जिले में पैक्स चुनाव दो चरणों में होना है। पहले चरण 26 नवंबर को अरवल प्रखंड और कलेर प्रखंड एवं 29 नवंबर को करपी, कुर्था व बंसी प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए मतदान होना है। इसको लेकर बुधवार को शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद में सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी, पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी एवं चुनाव से जुड़े सभी कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पैक्स चुनाव करने के लिए विस्तार से प्रशिक्षक के द्वारा जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मत पेटिका खोलना, कसना व मतदान समाप्त होने के बाद मत पेटिका को कैसे सील करें, मत पत्र किस तरह मोड़ कर मतदाता को देंगे एवं चुनाव के पूरी प्रक्रिया के बारे में सभी मतदान कर्मी को प्रशिक्षक के द्वारा बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। पैक्स चुनाव को लेकर 500 से अधिक मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पैक्स चुनाव के नोडल पदाधिकारी सह जिले के उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में सभी सेक्टर पदाधिकारी, मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया है एवं द्वितीय चरण 18 नवंबर एवं 19 नवंबर को सभी को अंतिम प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि पैक्स चुनाव कराने में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी एवं पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्र पर जाकर पूरी पारदर्शिता के साथ पैक्स चुनाव का मतदान कराएंगे। प्रशिक्षण के दौरान 10 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। फोटो-13 नवम्बर अरवल-18 कैप्शन-पैक्स चुनाव को लेकर अरवल में पीठासीन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देते पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।