Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFilaria Elimination Campaign 65 Participation Achieved in Arwal

65 फीसदी लोगों ने किया फाइलेरियारोधी दवा का सेवन

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाया जा रहा सर्वजन दवा सेवन अभियान, इस अभियान को प्रारंभ हुए 12 दिन हुए हैं। इस अवधि में 65 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 Feb 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
65 फीसदी लोगों ने किया फाइलेरियारोधी दवा का सेवन

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाया जा रहा सर्वजन दवा सेवन अभियान रोगी हितधारक मंच के सदस्य दवा सेवन के लिए कर रहे लोगों को प्रेरित अरवल, निज संवाददाता। जिले में बीते 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान को प्रारंभ हुए 12 दिन हुए हैं। इस अवधि में 65 फीसदी लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया है। जिला में अब तक दो लाख 26 हजार 803 लोगों ने दवा का सेवन किया है। सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत तीन लाख 48 हजार 999 लोगों को दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ बैजनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में आमजनों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ तथा रोगी हितधारक मंच के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा रहा है। दवा नहीं खाने वाले लोगों को समझा बुझा कर दवा खिलाने में रोगी हितधारक मंच के सदस्य सह सीएचओ बेहतर कार्य कर रहे हैं। वरीय पदाधिकारी कर रहे अभियान का अनुश्रवण डॉ बैजनाथ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी अरवल सदर तथा करपी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं जाकर फाइलेरियारोधी दवा सेवन अभियान का अनुश्रवण कर रहे हैं। वहीं सिविल सर्जन द्वारा नियमित रूप से इवनिंग ब्रीफिंग में दवा सेवन अभियान की अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा रही है। बताया कि ​तेलपा पश्चिमी क्षेत्र में कई लोगों ने दवा सेवन से इंकार किया था जिसके बाद वहां के परिवारों को फाइलेरिया के जोखिमों पर विस्सृत जानकारी देकर दवा सेवन कराया गया। रोगी हितधारक मंच के द्वारा भी करपी प्रखंड के कई गांवों में घूम घूम कर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर प्रसाद ने आमजन से फाइलेरियारोधी दवा सेवन करते हुए सकारात्मक सहयोग करने की अपील की है। सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। इसे जड़ से मिटाने के लिए हर ​व्यक्ति को जागरूक होना होगा। फोटो- 21 फरवरी अरवल- 12 कैप्शन- अरवल में एक फाईलेरिया पीड़ित की जांच करते स्वास्थ्य विभाग की टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें