ऊपजाऊ भूमि को जबरन छिनने के खिलाफ़ तेज होगा आंदोलन
किसानों-बटाईदारों के ज्वलंत सवालों से संबंधित 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा , मोदनगंज प्रखंड अन्तर्गत चरूई, हबलीपुर, लक्षणबिगहा, उमराईिबगहा, मैनामठ व महमतपुर-अबदाल आदि गांवों की सैकडों एकङ कृषि...
किसानों-बटाईदारों के ज्वलंत सवालों से संबंधित 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों का महाजुटान जहानाबाद, नगर संवाददाता। मोदनगंज प्रखंड अन्तर्गत चरूई, हबलीपुर, लक्षणबिगहा, उमराईिबगहा, मैनामठ व महमतपुर-अबदाल आदि गांवों की सैकडों एकङ कृषि योग्य उपजाऊ जमीन को भाजपा-जदयू की किसान विरोधी सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर अधिग्रहण के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष किसान महाजुटान का आयोजन किया गया। इसके साथ ही किसानों-बटाईदारों के ज्वलंत सवालों से संबंधित 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सह घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि मोदी राज में किसानों से जमीन छिनकर पूंजिपतियों को देने का पुन: अभियान चल रहा है। निरस्त हुए तीन कृषि कानूनों को चोर दरवाजे से और विभिन्न तरह के तरीकों से किसानों पर थोपने पर आमादा है। कृषि बाजारों को कारपोरेटो के हवाले करने के लिए नये सिरे से कृषि बाजार संबंधी नीतियां मोदी सरकार सुत्रबद्ध कर रही है। इससे किसानों - खेत मजदूरों की गरीबी और बढ़ेगी। नीतीश सरकार में कृषि रोड मैप महज दिखावा है। पूंजीपति और माफियाओं के लिए नीतीश-भाजपा की सरकार किसानों का शोषण-दोहन कर रही है। बिहार मे नौकरशाहों की मनमानी चरम पर है। जमीन सर्वे और दाखिल खारिज किसानों के लिए परेशानी का सबब हो गया है। रामबली सिंह यादव ने कहा कि किसान महाजुटान कार्यक्रम मे किसानों व बटाईदारों के इन प्रमुख मांगों को उठाया जाएगा। जिला सचिव शौखिन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सह घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, भाकपा-माले जिला सचिव रामाधार सिंह, माले राज्य कमिटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा, किसान महासभा के नेता चितरंजन पासवान, योगेन्द्र यादव, दुधेश्वर महतो, बृजनंदन शर्मा, खेग्रामस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रविदास, माले नेता विनोद कुमार भारती, किसान नेता बैजनाथ यादव व दिनेश शर्मा सहित कई प्रमुख किसान नेताओं ने संबोधित किया। फोटो- 17 जनवरी जेहाना- 12 कैप्शन- शहर स्थित कारगिल चौक के समीप मांगों को लेकर धरना पर बैठे किसान महासभा के सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।