धान अधिप्राप्ति के लिए बारा पैक्स को अहमदपुर हरणा पैक्स किया गया टैग
टैग किए जाने से बारा पैक्स के किसानों को होगी सहूलियत , अरवल जिले के बारा पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद धान की बिक्री में किसानों को भारी...
टैग किए जाने से बारा पैक्स के किसानों को होगी सहूलियत किसानों की मांग पर जिलाधिकारी ने दिए आदेश कुर्था, एक संवाददाता। अरवल जिले के बारा पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद धान की बिक्री में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारा पंचायत की आम जनता ने जिलाधिकारी अरवल एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी से धान खरीदे जाने को लेकर गुहार लगाई गई थी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टास्क फोर्स की बैठक कर जिलाधिकारी ने बारा पैक्स के किसानों का धान अधिप्राप्ति का आदेश अहमदपुर हरणा पैक्स के माध्यम से करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी के इस आदेश से अब किसानों को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर बारा पंचायत के समृद्ध किसान अजय शर्मा, कृष्णा शर्मा, सुजीत कुमार, अमरेन्द्र शर्मा, गोपाल नारायण शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, ओंकारनाथ सिंह, रामाधार सिंह, शिवशंकर शर्मा सहित कई किसानों ने अहमदपुर हरणा पैक्स में टैग करने पर जिलाधिकारी के इस पहल का स्वागत किया है। साथ ही सहकारिता विभाग के भी लोगों का आभार व्यक्त किया है जिनके पहल से किसानों का धान बिक्री में तेजी आएगी तथा किसानों की परेशानी दूर होगी। हालांकि कुछ लोगों ने अहमदपुर हरणा पैक्स में टैग होने के विरोध में जिला सहकारिता विभाग में जाकर आवेदन दिया है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी अहमदपुर हरणा पैक्स के किसानों के धान खरीदारी करने को लेकर बारा पैक्स में टैग किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।