आदमी को हमेशा सीखते रहने की जरूरत
मखदुमपुर, निज संवाददाता।प्रमोशन के बाद इनका तबादला पटना विजिलेंस में किया गया है।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में थाना के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ काम करने की सलाह दी।
मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वर्तमान थाना अध्यक्ष डीएसीपी राजकुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। प्रमोशन के बाद इनका तबादला पटना विजिलेंस में किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में थाना के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ काम करने की सलाह दी। नए अधिकारियों को सीखने की जरूरत बताया और कहा कि एक आदमी को हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करना चाहिए। वार्ड सन्ध अध्यक्ष चुन्नु शर्मा ने कहां के अच्छे अधिकारी को जनता हमेशा याद रखती है। इस मौके पर जिला पार्षद संगीता देवी, सुमित कुमार, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर चांदनी कुमारी समेत थाना के अधिकारी , पुलिसकर्मी एवं आम लोग उपस्थित थे। फोटो-30 दिसंबर जेहाना-01 कैप्शन-मखदुमपुर थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को गिफ्ट देकर सम्मानित करते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।