Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEquipment semi-manufactured liquor and six quintals of java mahua destroyed

उपकरण, अर्द्धनिर्मित शराब व छह क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट

पुलिस ने उक्त स्थान से उपकरण जप्त किए। अर्द्धनिर्मित शराब और तकरीबन छह क्विंटल जावा महुआ जब्त कर उसे नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 April 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

वभना दरधा नदी के किनारे उत्पाद पुलिस ने की छापेमारी

चुल्हे तोड़े, भाग निकले शराब बनाने के कारोबारी

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

नगर थाना क्षेत्र के वभना दरधा नदी के किनारे उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर छापेमारी की और वहां बड़े पैमाने पर संचालित शराब बनाने के अड्डे को पकड़ा। पुलिस ने उक्त स्थान से उपकरण जप्त किए। अर्द्धनिर्मित शराब और तकरीबन छह क्विंटल जावा महुआ जब्त कर उसे नष्ट किया। इस दौरान कारोबारियों के द्वारा बनाये गए चुल्हे तोड़े गए। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग की एस आई रश्मि आनंद ने की

प्राप्त खबर के अनुसार वभना नदी के किनारे कारोबारियों के द्वारा महुआ शराब बनाने और उसकी बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। उत्पाद विभाग की टीम जब वहां छापेमारी की तो नदी किनारे ड्रमों में जावा महुआ और गैलेनो में अर्द्धनिर्मित शराब रखी हुई थी, जिसे नष्ट किया गया। बताया गया है कि धंधेबाजों ने कुछ भठियां तैयार की थी, जिसे तोड़ा गया।

बता दें कि वभना दरधा नदी का इलाका ऐसा है जहां लंबे समय से शराब बनाने और बेचने का धंधा बड़े पैमाने पर होते आया है। अवैध कारोबार में शामिल लोग पकड़े नहीं जाते। जब भी छापेमारी होती है उसके पहले ही धंधेबाज फरार हो जाते हैं। एक-दो नहीं वल्कि एक सौ बार उक्त इलाके में नगर थाना और उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग-अलग ढंग से छापेमारियां की है और हर बार चूल्हे तोड़े गए हैं। शराब जप्त हुई है। बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया गया है। शराब माफियाओं के नहीं पकड़े जाने से अवैध धंधा लगातार संचालित होते आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें