स्थानांतरित पांच एडीजे को दी गई भावभीनी विदाई
जहानाबाद, नगर संवाददाता।जिला जज बृजेश कुमार की उपस्थिति में बार एसोसिएशन के पुस्तकालय सभागार में जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीजानंदन प्रसाद की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। बार एसोसिएशन द्वारा जिला व्यवहार न्यायालय में पांच अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने समारोह में विदाई गीत गाकर न्यायाधीशों के सम्मान में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला जज बृजेश कुमार की उपस्थिति में बार एसोसिएशन के पुस्तकालय सभागार में जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीजानंदन प्रसाद की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ने सभी पांच एडीजे को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी। अध्यक्ष ने पांचों न्यायाधीश की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान न्यायिक प्रक्रिया में सुधार और सहयोग की भावना थी। सभी अपर सत्र न्यायाधीश कौशल और उच्च प्रतिभा के धनी हैं। वे लोग जहां जाएंगे नाम कमाएंगे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिंदिता सिंह, द्वितीय जावेद अहमद खान, षष्टम रश्मि, उत्पाद न्यायाधीश प्रथम पुष्पम कुमार झा, उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राकेश कुमार प्रथम का तबादला दूसरे अदालतों में किया गया है। वहीं व्यवहार न्यायालय के कांफ्रेंस हॉल में जिला लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभी अपर लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजको द्वारा सभी पांच अपर सत्र न्यायाधीशों को पुष्पों की माला एवं अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश शर्मा, किशोरी लाल सिंह, जिला लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद, रामदयाल शर्मा, गफ्फार खान, रामबिंदु सिन्हा, अवधेश प्रसाद, बुंदेल यादव, शैलेंद्र सिंह, महेंद्र प्रसाद, रजनीश कुमार के अलावे कई जूनियर अधिवक्ता भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।