बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी, सात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज
घोसी, निज संवाददातादर्ज प्राथमिकी में जेइ ने उल्लेख किया है कि लीला देवी पर 24461 का , मदन शर्मा पर 30328 रुपया, ममता देवी पर 16071, राम परी देवी पर 12319 रुपया, रमनी देवी पर 15758 रुपया, संजय यादव पर...
घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के चक धर्मपुर गांव में बिजली विभाग का टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इस संदर्भ में विभाग के कनीय अभियंता कृष्ण कन्हैया के बयान पर घोसी थाना में प्राथमिक की दर्ज करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में जेइ ने उल्लेख किया है कि लीला देवी पर 24461 का , मदन शर्मा पर 30328 रुपया, ममता देवी पर 16071, राम परी देवी पर 12319 रुपया, रमनी देवी पर 15758 रुपया, संजय यादव पर 13193 एवं गुलछारिया देवी पर 14448 का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में पकड़े गए सभी लोगों के विरुध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।