Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादElectricity Theft Crackdown Fines Imposed on Consumers in Kurtha

बिजली चोरी के खिलाफ कुर्था में चला छापेमारी अभियान

कई उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामले में लगाया गया जुर्माना, कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ शनिवार को कुर्था विधुत प्रशाखा के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने मानव बलों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 17 Nov 2024 10:00 PM
share Share

कई उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामले में लगाया गया जुर्माना छापेमारी अभियान में जेई समेत कई कर्मी थे शामिल कुर्था, एकसंवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ शनिवार को कुर्था विधुत प्रशाखा के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने मानव बलों के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन लोग विद्युत उर्जा चोरी करते पकड़े गये। जिसमें गहरपुर गांव निवासी रामसिंहासन सिंह पर 13048 रुपये जुर्माना एवं 7917 रुपया पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 20965 रुपये, अरुण कुमार पर 9394 रुपया जुर्माना एवं 11735 रुपया पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 21129 रुपया एवं विजय सिंह पर 10958 रुपये जुर्माना लगाई गई है। इस संबंध में कुर्था विधुत प्रशाखा के विद्युत कनीय अभियंता सूरज कुमार ने जुर्माना के साथ-साथ कुर्था थाना में इन दोनों लोगों के विरुद्ध मीटर से लाईन बाईपास कर बिजली चोरी कर बिजली उपयोग करने का आरोप लगाते हुए संगीन धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी है। छापेमारी अभियान में जेई सूरज कुमार के अलावे कनीय सारणी पुरूष राधामोहन गुप्ता, मानवबल रंजीत कुमार, राकेश कुमार, अमरेश कुमार, रंजय कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें