Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादElection Preparations for Agricultural Committees in Kurtha Nomination Process Begins

कुर्था में नामांकन आज से, बनाए गए चार काउंटर

कुर्था, एक संवाददाता। इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि नामांकन के लिए प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में दो एवं पंचायती राज कार्यालय में दो काउंटर यानी कुल चार काउंटर बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 15 Nov 2024 10:26 PM
share Share

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड में आठ प्राथमिक कृषि साख समितियों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के लिए 29 बूथों पर तीसरे चरण यानी 29 नवंबर को 17651 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं 30 नवंबर को मतगणना होगी। इसके लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी जो 18 नवंबर तक चलेगी। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि नामांकन के लिए प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में दो एवं पंचायती राज कार्यालय में दो काउंटर यानी कुल चार काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर नंबर एक पर पिंजरावा, धमौल, दो पर कोदमरई, बारा, तीन पर सचई एवं नदौरा तथा चार पर मानिकपुर एवं निघवां के अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र जमा होगा। दोनों जगहों पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कार्यालय परिसर में उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों के समर्थकों सहित अन्य लोगों को प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर ही रोक दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें