Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsElection Observers Announced for Upcoming Chamber of Commerce Elections on January 19

चैम्बर ऑफ कॉमर्स का आम चुनाव 19 जनवरी को, शाम तक रिजल्ट होगा जारी

चुनाव को लेकर दो पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा , चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने आवश्यक बैठक करते हुये चुनाव कराने को लेकर विशेष चर्चा की, जिसकी अध्यक्षता गोपाल प्रसाद ने की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 16 Jan 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on

चुनाव को लेकर दो पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा चुनाव को लेकर 19 जनवरी को दुकानें बंद रखने का निर्णय अरवल, निज संवाददाता चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने आवश्यक बैठक करते हुये चुनाव कराने को लेकर विशेष चर्चा की, जिसकी अध्यक्षता गोपाल प्रसाद ने की। बैठक में संगठन के आम चुनाव कराने पर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखी। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि संगठन के कुल सात पदों के लिए चुनाव होना है। जिसमें संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, उपसचिव, कोषाध्यक्ष और संगठन मंत्री के पदों का नामांकन के साथ चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने चुनाव को लेकर सर्वसम्मती से 19 जनवरी को अपनी दुकानें बंद रखने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण आश्रम कांग्रेस कार्यालय में चुनाव कराया जाएगा। चुनाव के लिए सभी पदों पर नामांकन सुबह 10 बजे से होगा। इसके बाद 11 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। चुनाव की प्रक्रिया 11:30 बजे से शुरू होगी जो संध्या के 3 बजे तक चुनाव संपन्न होगा। चुनाव के दिन ही सात पदों पर निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी| चुनावी प्रक्रिया के लिए अरवल व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता सह इस संगठन के पूर्व सचिव निसार अख्तर अंसारी और अरवल सिपाह के पूर्व मुखिया संजय रजक को चुनाव पर्वेक्षक बनाने पर निवर्तमान पदाधिकारियों ने सहमति जताई। बैठक में संरक्षक गोपाल प्रसाद, सचिव मनीष कुमार सोनू, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अंगद कुमार, कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद, संगठनमंत्री मो0 सागीर आलम, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, पूर्व सचिव दीप नारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रविकांत उर्फ़ पिंकू कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष अरविन्द सिंह, व्यवसायी प्रमोद खत्री, अमितेश कुमार, सोनू खत्री एवं अन्य लोग उपस्तिथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें