Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsElderly Man Defrauded of 18 000 Rupees Outside PNB Bank in Ghosi

बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहा बुजुर्ग हुआ ठगी का शिकार

घोसी थाना के गेट के समीप पीएनबी शाखा में हुई घटना, पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद , घोसी थाना के मेन गेट के समीप पीएनबी बैंक शाखा में मंगलवार की दोपहर एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 11 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहा बुजुर्ग हुआ ठगी का शिकार

घोसी थाना के गेट के समीप पीएनबी शाखा में हुई घटना, पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना के मेन गेट के समीप पीएनबी बैंक शाखा में मंगलवार की दोपहर एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया। दरअसल अहियासा निवासी श्याम देव महतो घोसी थाना के समीप पीएनबी बैंक शाखा से 18 हजार रूपए पैसे की निकासी कर घर वापस लौट रहे थे। तभी बैंक शाखा परिसर में ही दो युवकों ने बुजुर्ग से 18 हजार रुपए ठगी कर भाग निकला। इस संदर्भ में पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वह पैसे की निकासी कर वापस आ रहे थे इसी दौरान एक युवक पैसे गिनने के बहाने उनसे पैसे ले लिया और उनके हाथ में पैसे का दूसरा बंडल दे दिया। जब तक बुजुर्ग कुछ समझ पाते हैं तब तक वह युवक बगल में खड़ा दूसरे युवक को पैसा दे दिया और बाद में दोनों रफू चक्कर हो गया। हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया जिसमें पैसे लेते और भागते युवक का वीडियो फुटेज सामने आया है। इस सिलसिले में पीड़ित बुजुर्ग के द्वारा घोषी थाना में लिखित शिकायत दी गई है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर बैंक एवं आसपास के सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है ताकि फ्रॉड पकड़ा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें