खजूरी विद्यालय के आठ शिक्षक बने हेड मास्टर
करपी, निज संवाददाता। एक ही गांव में पदस्थापित एक साथ आठ शिक्षकों के प्रधानाध्यापक बनने पर क्षेत्र के लोगों ने शिक्षकों को बधाई दी है।
करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खजूरी एवं मध्य विद्यालय खजूरी के आठ शिक्षक हेडमास्टर बने। हाल ही में संपन्न हुई परीक्षा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरी के नीरज कुमार, बीना कुमारी, पूनम कुमार, सागर कुमार, नजमुन सेहर तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शशिकांत कुमार, आलोक कुमार, निशा कुमारी बीपीएससी के द्वारा लिए गए प्रधानाध्यापक की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। एक ही गांव में पदस्थापित एक साथ आठ शिक्षकों के प्रधानाध्यापक बनने पर क्षेत्र के लोगों ने शिक्षकों को बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश कुमार, मनोज कुमार, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार, रजनीश कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।