भूकंप से संबंधित आपदाओं से बचने के लिए छात्रों को दिए गए टिप्स
समाज में भूकंप के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर दिया गया बल , मखदुमपुर के सुल्तानपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भूकंप से संबंधित आपदाओं पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम किया...
समाज में भूकंप के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर दिया गया बल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भूकंप जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। मखदुमपुर के सुल्तानपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में भूकंप से संबंधित आपदाओं पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य राकेश रंजन ने की, जबकि आयोजन के समन्वयक दिगवंत कुमार महतो रहे। कार्यक्रम के दौरान दिगवंत कुमार महतो ने भूकंप से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि भूकंप क्या है, यह क्यों और कैसे होता है, और भूकंप के दौरान, उससे पहले और बाद में किस प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए। इस कार्यक्रम में क्विज, डिबेट तथा रैली का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन से राजकीय पॉलिटेक्निक जहानाबाद के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को महत्वपूर्ण जानकारी और दिशा-निर्देश प्राप्त हुए। छात्रों को यह निर्देश भी दिया गया कि वे इस ज्ञान को अपने मित्रों और परिजनों के साथ साझा करें ताकि समाज में भूकंप के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन विभाग तथा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ। फोटो- 18 जनवरी जेहाना- 05 कैप्शन- मखदुमपुर के सुल्तानपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में भूकंप से संबंधित आपदाओं को लेकर जागरूकता रैली निकालती छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।