मोबाइल छिनतई कांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार
मोबाइल छिनतई कांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तारमोबाइल छिनतई कांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तारमोबाइल छिनतई कांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार
दशहरा के दौरान एक व्यक्ति के साथ हुई थी छिनतई की घटना सस्ते दामों में मोबाइल खरीद कर उसे मॉडिफाई कर महंगे दाम में बेचता था दुकानदार करपी, निज संवाददाता। करपी पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मोबाइल छिनतई कांड का खुलासा किया है। इस मामले में हंसराज बाग निवासी रंजीत कुमार, करपी बाजार में मोबाइल विक्रेता अरमान कोहली तथा औरंगाबाद जिले के देवकुंड निवासी टिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि दशहरा की रात्रि 11:30 बजे शहर तेलपा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी रोहित कुमार का मोबाइल फोन तथा 8000 रुपया छीन लिया गया था। इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लड़का करपी बाजार में संचालित मोबाइल दुकानदार अरमान कुमार के पास एक मोबाइल फोन का लॉक तोड़वाने के लिए लाया है। दुकानदार ने इस लड़के से आधार कार्ड की मांग की। लेकिन यह लड़का डर के मारे मोबाइल फोन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। दुकानदार के द्वारा इस मोबाइल फोन को मॉडिफाई कर 6500 में मोबाइल विक्रेता टिंकू कुमार को बेच दिया गया। टिंकू कुमार के द्वारा यह मोबाइल फोन 9000 में बेचने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लगी। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल विक्रेता टिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में इसने अरमान कुमार का नाम बताया। अरमान 13 वर्षों से करपी बाजार में मोबाइल का दुकान चलाता है। इसका मुख्य कार्य सस्ते दामों में मोबाइल खरीद कर उसे मॉडिफाई करने के बाद महंगे दाम में बेचना है। अरमान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो इसने मोबाइल बेचने आने वाले हंसराज बाग निवासी रंजीत कुमार का नाम बताया। रंजीत कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के क्रम में इसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली तथा बताया कि सन्नी तथा पंकज कुमार मोबाइल तुड़वाने गए थे। पुलिस के द्वारा उक्त दोनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।