Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDr Deepak Kumar Takes Charge as Principal of SS College Jehanabad

प्रो दीपक कुमार बने एसएस कॉलेज के प्राचार्य- पेज छह के लिए

जहानाबाद, नगर संवाददाता।उल्लेखनीय है कि डॉ दीपक कुमार इसके पूर्व शिवदेनी साव कॉलेज कलेर और गया कॉलेज,गया के प्राचार्य रह चुके हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 23 Jan 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
प्रो दीपक कुमार बने एसएस कॉलेज के प्राचार्य- पेज छह के लिए

जहानाबाद, नगर संवाददाता। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर प्रो दीपक कुमार ने एसएस कॉलेज, जहानाबाद के प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया। प्रो कुमार को एसएन सिन्हा कॉलेज, बारसलीगंज का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ दीपक कुमार इसके पूर्व शिवदेनी साव कॉलेज कलेर और गया कॉलेज,गया के प्राचार्य रह चुके हैं। इन्होंने उच्च शिक्षा संत स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है, जिसमें एम. फिल.एवं पीएचडी की डिग्री शामिल है। डॉ कुमार के पद भार ग्रहण करने के अवसर पर मौजूद निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो कृष्णानंद, अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ कुमार ने कहा कि मेरा ज़ोर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शोध एवं नवाचार, अतिरिक्त क्षमता निर्माण, नामांकन लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं शैक्षणिक समावेशन पर रहेगा। साथ ही यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कॉलेज परिसर में मानवीय मूल्यों ओर नैतिकता की संस्कृति को यथासंभव समाहित करने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर डॉ बाल भगवान शर्मा, डॉ विनोद कुमार रॉय, प्रो प्रवीण दीपक, डॉ कमल कुमार , डॉ अंशु कुमार मल्लिक, डॉ अविनाश कुमार,सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार द्विवेदी, सुबोध कुमार सुमन, नीरज कुमार , रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें