समग्र विकास शिविर में पेयजल की समस्या दूर करने की मांग
मखदुमपुर, निज संवाददाता। इस अवसर पर बहुत से लाभुकों के बीच राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि का वितरण किया गया।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के छरियारी महादलित टोला में डॉ आंबेडकर समग्र विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायती राज पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की। इस अवसर पर बहुत से लाभुकों के बीच राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि का वितरण किया गया। मौके पर लोगों को गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इन योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जाए इसके बारे में भी बताया गया। इस मौके पर लोगों ने अपने गांव की समस्याओं को भी रखा। बहुत से लोगों ने टोला में नल जल आपूर्ति बंद रहने की शिकायत किया।
अधिकांश घरों में नल जल का पानी नहीं पहुंच रहा है तथा कई चापाकल भी खराब हैं। इसके कारण हम लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। इस संबंध में बीपीआरओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की बहुत जल्द ही आपके गांव में नल जल की आपूर्ति बहाल हो जाएगी इसके लिए पीएचडी विभाग को तुरंत सूचित किया जा रहा है। खराब पर चपक वालों को मरम्मत कराने का भी आश्वासन दिया गया। यह यह शिविर प्रखंड भर में 11 महादलित टोलों में आयोजित किया गया। इस संबंध में बीङीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिविर में 22 तरह के सेवाओं के बारे में लोगों को बताया गया । फोटो- 07 मई जेहाना- 06 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के छरियारी स्थित विकास शिविर में एक महिला को प्रमाण पत्र देते पंचायती राज पदाधिकारी अभिषेक कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।