डीएम ने दी सब्जी विक्रेताओं को दी चेतावनी
अरवल। निज प्रतिनिधि, डीएम ने कहा कि सभी दुकानदार ऐसे लोगों को कोई सामान न दें, जो मास्क नहीं लगाए हैं। भगत सिंह चौक पर उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने का निर्देश...
अरवल। निज प्रतिनिधि
शहर के ढावा पर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम सब्जी बेच रही महिलाओं पर जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की नजर पड़ी तो उन्होंने महिलाओं को कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने शाम में लॉकडाउन के अनुपालन के लिए शहर का जायजा लिया। उन्होंने बिना मास्क लगाए कई लोगों को नसीहत भी दी। डीएम ने कहा कि सभी दुकानदार ऐसे लोगों को कोई सामान न दें, जो मास्क नहीं लगाए हैं। भगत सिंह चौक पर उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन पाया गया तो दुकानें सील की जाएगी। इधर, एसडीएम दुर्गेश कुमार और एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने बैदराबाद बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बगैर परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।