Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादDM inspects Containment Zone of Karpi and Bansi Blocks

डीएम ने करपी व बंशी प्रखंडों के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने वंशी प्रखंड के अनुवा गांव तथा करपी प्रखंड के झुनाठी गांव में जाकर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 12 April 2021 09:20 PM
share Share

टीकाकरण और कोरोना की जांच में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

घर से बाहर निकलने पर मास्क का करें सेवन, आपस में बनाएं दूरी

करपी। निज संवादाता

जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने वंशी प्रखंड के अनुवा गांव तथा करपी प्रखंड के झुनाठी गांव में जाकर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया। दोनों ही गांव में काफी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। अनुवा में बीडीओ बृजेश कुमार दीपक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन करने तथा लोगों को जांच एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। जिला अधिकारी करपी प्रखंड के झुनाठी गांव के कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। डीएम ने

ताजा हालात का जायजा लिया।अपने मातहतो से हर एक बिंदु पर जानकारी प्राप्त की। वहीं कुछ संक्रमितों के परिवारों से सोशल डिस्टेंस बनाकर हाल चाल भी जाना। शनिवार को जांच के दौरान झुनाठी गांव में एकसाथ 28 लोग पोजेटिव पाए गए थे। जिलाधिकारी ने प्रत्येक घरों में जाकर कोरोना की जांच करने तथा थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने आने जाने वाले लोगों पर भी कड़ी निगाह रखने का निर्देश देते हुए बीडीओ को बैरिकेडिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर हाल में कोरोना के चेन को तोड़ना है तथा और अधिक लोग संक्रमित नहीं हो, इस पर विशेष नजर रखनी है। जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार,सिविलसर्जन अरविंद कुमार,डीआईओ विद्याभूषण कुमार,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार,केयर इंडिया के जिला कॉर्डिनेटर मनीष शर्मा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णा आशीष,प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा भी उपस्थित थे।

डीएम ने बीडीओ के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जागरूकता एवं बचाव के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार एवं जांच तथा टीकाकरण की गति को तेज करने का भी निर्देश दिया।इधर जिला पदाधिकारी के दौरा के सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में काफी स्फूर्ति देखी गई।स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में एक टीम सुबह में ही गांव में उपस्थित होकर कंटेन्मेंट जोन के लोगो का ्क्रिरनिग किया।स्वास्थ्य टीम के द्वारा संक्रमितों से उनके स्वास्थ्य एवं परेशानियों की भी जानकारी प्राप्त की गई। स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट मनोज कुमार,एएनएम पुष्पा कुमारी एवं कविता कुमारी उपस्थित थी।

फोटो-12 अप्रैल अरवल-28

कैप्शन-करपी प्रखंड के कंटेनमेंट जोन का जायजा लेते हुए बीडीओ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देती अरवल डीएम जे प्रियदर्शिनी।

फोटो-12 अप्रैल अरवल-30

कैप्शन-करपी के कंटेनमेंट जोन को सील करते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें