रंगोली प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति की दिखी झलक
कुर्था, एकसंवाददाता। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला उत्पीड़न, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति और परंपरा को दिखाने के लिए शुभ दीवाली, मोर, श्री महालक्ष्मी के चरण,...
कुर्था, एकसंवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित संत कोलंबस प्रोग्रेसिव स्कूल राणानगर में दीपावली के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला उत्पीड़न, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति और परंपरा को दिखाने के लिए शुभ दीवाली, मोर, श्री महालक्ष्मी के चरण, स्वस्तिक, पर्यावरण को बचाने का संदेश देने वाले पेड़-पौधे और गांवों की झलक, तिरंगा तथा सभी धर्मों को समाहित करते हुए चित्र सहित एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली व पेंटिंग बनाकर सबका मन मोह लिया। वर्ग पांच की छात्रा अंजलि कुमारी, प्रियांशी कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रिया कुमारी, छात्र रोहित कुमार, कुणाल कुमार,पीयूष कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं ने बेहतर रंगोली बनाकर विजेता बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।