दीपावली पर शहर से गांव में दिखा उत्साह
मखदुमपुर, निज संवाददाता। शहर के परंपरा के अनुसार कई जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया जिसमें मां लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई।
मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर क्षेत्र में प्रकाश पर्व दीपावली मुख्य त्योहार के रूप में मनाया गया। दीपावली के अवसर पर पूरा शहर जैसे रोशनी में डूब गया था। शहर के परंपरा के अनुसार कई जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया जिसमें मां लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई। जिसमें बड़ी लक्ष्मी स्थान का पंडाल काफी आकर्षक ढंग से केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है । पंडाल में मां लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती, हनुमान ,भगवान शंकर, पार्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। ठाकुरवाडी परिसर में भी बड़ा पंडाल बनाया गया है पंडाल में महालक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस पंडाल की खासियत है कि इस बार नशा मुक्ति को लेकर कार्टून बनाया गया है। कार्टून के माध्यम से नशा खोरी करने वाले लोगों की दशा बताई गई है जो लोगों को आकर्षित कर रहा है। इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर, नवाबगंज रोड ,कारगिल चौक, पाइ विगहा मोड पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। दीपावली को लेकर शहर में काफी उल्लास देखा गया। देर रात तक दुकाने खुली रही। पर्व को लेकर थाने की पुलिस सक्रिय थी। पूजा पंडाल के पास सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। सुबह से लोग पंडालों में घूम कर प्रतिमाओं का दर्शन और पूजन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।