खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल मिलने पर दी बधाई
करपी, निज संवाददाता। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंकज ज्योति स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी दिव्यांशु भारती को खेलो इंडिया यूथ गेम पटना में रग्बी फुटबॉल में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। गोल्ड मेडल मिलने की सूचना मिलते ही खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन अरवल के सचिव कृष्णा कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया रग्बी फुटबॉल में दिव्यांशु भारती का चयन बिहार टीम में किया गया था। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह अरवल जिला ही नहीं बल्कि करपी के लिए गर्व की बात है। बधाई देने वालों में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक शैलेश कुमार सनोज, अध्यक्ष सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, सहसचिव पिंटू उर्फ डब्लू, कोच सुमंत कुमार तथा गौतम कुमार ने इन्हें बधाई देते हुए अन्य खिलाड़ियों से आग्रह किया कि अन्य खिलाड़ी भी मेहनत करें तो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें खेलने का मौका जरूर मिलेगा।
फोटो- 10 मई अरवल- 20 कैप्शन- दिव्यांशु भारती खेलो इंडिया यूथ गेम पटना में रग्बी फुटबॉल में गोल्ड मेडल के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।