Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDistrict Magistrate Inspects Plastic Waste Management Unit in Hulasganj

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को स्वच्छ और सुंदर बनाएं

हुलासगंज, निज संवाददाता।जानकारी के क्रम में यूनिट पर कार्यरत सभी तीनों मशीनों की तकनीकी क्षमता एवं उनके कार्य करने के तरीके के बारे में भी जानकारी ली गई

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 14 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

हुलासगंज, निज संवाददाता। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा प्रखंड हुलासगंज के सूरजपूर पंचायत में संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यूनिट कार्यरत पाया गयाÜ।निरीक्षण के क्रम में यूनिट पर कार्यरत कर्मियों से प्लास्टिक अपशिष्ट के बारे में जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी ली गई जानकारी के क्रम में यूनिट पर कार्यरत सभी तीनों मशीनों की तकनीकी क्षमता एवं उनके कार्य करने के तरीके के बारे में भी जानकारी ली गई निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि यूनिट के चारों तरफ फेंसिंग कराया जाए । साथ ही यूनिट को और क्रियाशील बनाने के लिए इसे और वृहद करने की आवश्यकता है । इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यूनिट को और स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए प्लास्टिक के अलावा अन्य ठोस अपशिष्ट का फॉरवर्ड लिंकेज करने पर फोकस किए जाना कि आवश्यकता है ताकि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई अथवा स्वच्छता समाधान केंद्र पर आने वाले विभिन्न प्रकार के कचरे का अंतिम निपटान किया जा सके । निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार के साथ ही साथ जिला सलाहकार पिंकु कुमार, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जिला समन्वयक माधवेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलासगंज भी उपस्थित थे। फोटो-14 दिसंबर जेहाना-22 कैप्शन-हुलासगंज स्थित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण करती डीम व अन्य वरीय पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें