जिला स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
जिला स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

अरवल निज संवाददाता जिला स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश परिषद के सदस्य पूर्व प्रमुख इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी भावना जागृत करनी चाहिए जिससे उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास भी हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य एवं देश स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने के लिए आर्थिक रूप से हमेशा मदद करती आ रही है साथ ही सभी पंचायत में खेल मैदान प्रखंड एवं जिला स्तर पर इनडोर स्टेडियम के निर्माण कराया जा रहा हैं जिससे आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा के बल पर जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। इस अवसर पर आयोजक सूरज कुमार ने बताया कि इस खेल में सभी प्रखंडों से एक-एक टीम भाग ली है। दो दिवसीय खेल का कल समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।